Country v/s Nation - state: देश बनाम राष्ट्र : भगवत रावत
Hello readers !Here on my blog. This task given by Dr.Dilip Barad sir. This blog related to the one poem This poem based on country v/s nation. About my view on this poem . This poem is very long but you can easily understood this poem.
☆ About my view on this poem :
" देश एक राग है " भगवत रावत ने इस कविता मे राष्ट्र और देश के बारे मे वणॅन किया गया है । राष्ट्र और देश में बहुत फर्क होता है । पर आज के समय में ऐसा लग रहा है कि राज्य ही राष्ट्र बन गया है । इस कविता मे स्वतंत्र के भारत की बात का भी वणॅन किया गया है । जब भारत और पाकिस्तान के भाग पडे तो अनेक परिस्थति का सामना करना पड़ा । आज भारत किन दिशा में जा रहा है पता नहीं । क्यु की आज भी इतने ही झगडे होते हैं । भारत स्वतंत्र होते हुए फिर भी स्वतंत्र नहीं है । इस कविता में इन सभी बातों का उल्लेख किया गया है । (https://youtu.be/2m0dTW7p3rk) इस विडियो मे भी यही बात की गई है ।
आज भी भारत स्वतंत्र होते हुए फिर भी गरीबी का सामना कर रहा है । केवल गरीबी नहीं पर दूसरी अनेक परिस्थति का सामना कर रहा है । कितने लोगो बलिदान की सूली पर चढ़े हैं ।
This poem written by Rabindranath Tagore ( Geetanjali). You can see the difference between country v/s nation.
Thank you......
Good
ReplyDelete