वो तो उलजी है आखों से महोबत करने
Monday, 5 February 2024
बीते हुए ख्वाब
आंखों की झुकी तड़प न जाने,
कितने एहसास को जला देती है।
नूर है तेरी आंखों को देखना,
न जाने कैसे बातें कर लेती है ।
बीती है तेरी याद इन आंखों में,
न जाने बरसात करती है रोज।
 ख्वाब से बातें  करना,
न जाने  ख्वाब बने है दुश्मन ।
                          - पायल 
Subscribe to:
Comments (Atom)
